Ramjhula Pool Ka Supporting Tar Tuta - Raiwala-Uttrakhand

Ramjhula Pool Ka Supporting Tar Tuta | रामझूला  पूल  का  सपोर्टिंग  तार  टुटा |


रामझूला पूल पर छाए खतरे के बादल



सावन के इस पावन महीने में नीलकंठ जाने के लिए भक्तो की लम्बी कतारे लगी हुई है | सभी की इच्छा है की वह भी इस पावन अवसर पर नीलकंठ महादेव के दर्शन कर पाएं किन्तु पहले लष्मन झूला का पूल बंद किया गया जिससे हज़ारो लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है | एक पूल ख़राब था पर लोगो का काम रामझूला का पूल के मार्ग से हो रहा था |
         किन्तु आज रामझूला और ऋषिकेश मार्ग को जोड़ने वाला एक मात्र पूल खतरे में आ चूका है| जिससे कई लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ेगा | सार्द्धलुओ की हज़ारो की संख्या में आना रामझूला के पूल पर भरी पड़ गया | रामझूला का पूल का कई तारे टूट गयी थी तथा प्रशाशन  ने जल्द ही कुछ को सही कर दिया गया किन्तु अभी भी खतरा बना हुआ है |  पुलिस ने मोके पर पहुंच कर मामले को संभाला तथा कावड़ियों को धीरे-धीरे पूल पार कराया |


  • रामझूला पूल पर छाए खतरे के बादल 
  • राम झूला पल की सपोर्टिंग वायर कई जगह से हुई छतिग्रस्त 
  • भरी मात्रा में कावड़ियों के पहुंचने से हुई छतिग्रस्त 
  • PWD द्वारा पूल के मरमत के लिए प्रशाशन को भेजी गयी थी रिपोर्ट 
  • रिपोर्ट देने के बावजूद नहीं हुआ को भी मरमत का कार्य 
  • अधिक वजन बढ़ने से कई तार हुए छतिग्रस्त 
  • दोपहियां वाहन पर लगा प्रतिबंद


Post a Comment

0 Comments