रायवाला में घास काटने गयी महिला पर गुलदार के किया हमला | महिला की मृत्यु

रायवाला में घास काटने गयी महिला पर गुलदार के किया हमला | महिला की मृत्यु 



रायवाला में लम्बे समय से गुलदार का आतंक बना हुआ है | बुधबार  को साहबनगर ग्रामसभा की एक महिला पर गुलदार ने हमला करकर महिला की मृत्यु कर दी |महिला का क्षत-विक्षत शव झाड़ियों में मिला घटना से क्षेत्र वासियों में दहशत है साहब नगर निवासी 65 वर्षीय कमला देवी पत्नी हुकुम चंद रमोला बुधवार सुबह 9:00 बजे सॉन्ग नदी के पास चारा लेने गई थी काफी देर बाद वह घर नहीं लौटी तो परिजनों ने उनकी तलाश में जुट गए उन्हें कमला का शव झाड़ियों के बीच मिला सूचना पर मौके पर ग्रामीण की भीड़ जुट गई रायवाला थाने के पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा |
जिला पंचायत सदस्य देवेंद्र नेगी ने बताया कि राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क की मोतीचूर में कई वर्षों से आदमखोर गुलदार सक्रिय है विभाग को आदमखोर गुलदार को शीघ्र मारने का आदेश देना चाहिए | उन्होंने विभाग से पीड़ित परिवार को तुरंत आर्थिक सहायता देने की मांग की| रेंजर एसएस नेगी ने बताया कि महिला ग्राम समाज के चारागाह में घास लेने गई थी जिसे गुलदार ने हमला कर मार डाला |



5 सालों में गुलदार ने 23 लोगों को मार डाला


राजाजी टाइगर रिजर्व के मोतीचूर रेंज में बीते 5 सालों में 23 से अधिक लोग गुलदार के हमले में मारे जा चुके हैं | देहरादून में मोतीचूर रेंज से सत्यनारायण मंदिर क्षेत्र के बीच करीब 6 से 7 किलोमीटर के क्षेत्र में गुलदार का आतंक है| रायवाला क्षेत्र के गांव प्रतीत नगर, डांडी ,कांड गांव, गुलर, प्रणव ,हरिपुर कला, सॉन्ग नदी के किनारे सतनारायण ,गोरी माफी रोड, ठाकुर पुर गांव ,जोहड़ा गांव में गुलदार का सबसे अधिक आतंक है सबसे अधिक मौतें इन्हीं गांव से हुई है कभी रसोई घर में खेल रहे बच्चे तो कभी मां के साथ जाते हुए बच्चे, सोच के लिए गए ग्रामीण ,जंगल में लकड़ियां लेने गए ग्रामीणों पर गुलदान ने हमला कर उन्हें मार डाला |






Post a Comment

0 Comments