होली मिलन समारोह रायवाला - पौराणिक देवभूमि सोसाइटी
पौराणिक देवभूमि सोसाइटी के तत्वावधान में आयोजित रंगों का त्योहार होली मिलन के पावन शुभ अवसर पर प्राचीन शिद्ध पीठ बनखण्डी महादेव मंदिर प्रतीत नगर रायवाला में समस्त ग्रामीणों एवं प्रतिनिधियों सहित हर्षोंलास प्रेम सौहार्द उत्साह के विभिन्न प्रकार की सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ मॉगल गीत,थड्या,चौंफला,झुमैलो,होरी गीत,फूलों की होली के साथ धूम धाम से मनाया गया |
Related Article - Headphones under 500
मा०मुख्य अतिथि जी एम बी एन के उपाध्यक्ष राज्यमंत्री कृष्ण कुमार सिंघल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया, उन्होने कहा होली प्रेम सौहार्द भाई चारा व समाज को जोडने का पावन त्योहार है , पौराणिक देवभूमि सोसाइटी द्वारा समय समय क्षेत्र में प्रत्येक पर्व त्योहारों पर विगत 16 सोलह बर्षों से सामाजिक सांस्कृतिक क्षेत्र में निरंतर कार्यरत हैं|
Poranik Devbhumi Society |
आगे भी संस्कृति संरक्षण के लिए अपना योगदान देती रहेगी अति विशिष्ट अतिथि पूर्व कैवनेट मंत्री सूरवीर सिंह संजवाण ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए, होली की बधाई देते हुए कहा कि संस्थापक आचार्य सुमन धस्माना संस्कृति को संरक्षित करते हुए समाज को एक सूत्र में पिरोकर प्रेम स्नेह भाई चारे का उत्कृष्ट कार्य कर रहे है, आगे भी करते रहेंगे|
Holi Milan Samaroh |
कार्यक्रम में ग्राम प्रधान अनिल कुमार, जिला पंचायत सदस्य दिव्या वेलवाल, उप प्रधान अंजना चौहान, बबीता रावत, संयोजक चन्द्रेश्वर धस्माना, अम्बिका सजवाण, भागीरथी भट्ट, मधु सेमवाल, बीना वंग्वाल, रुपा असवाल्, सुसमा तिवाड़ी, कविता वुटोला, सीता नेगी, भगवती सेमवाल, सतीश रावत, हुकुम सिंह जरधारी, अंजू वड़ोला आदि शामिल रहे ॥
0 Comments